शॉप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने से मचा हड़कंप

फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के साथ पाया आग पर काबू
भीमताल नैनीतालl भीमताल स्थित हक शॉप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में विद्युत शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया और लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस और फायर कर्मियों को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और फायर सर्विस नैनीताल के 3 फायर टेंडरों की मदद से लगातार पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से नियंत्रित कर आसपास स्थित अन्य उद्योगों को भी बचाया गयाl और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई आग से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। इस मौके पर पुलिस और फायर कर्मी मौजूद है l