March 14, 2025

राज्य कर्मचारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे पहुंचे नैनीताल भ्रमण पर

0
1000417442

कर्मचारी के हितों पर यदि कुठाराघात किया गया

तो परिषद द्वारा किया जाएगा पुरजोर विरोध प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार

नैनीतालl सरोवर नगरी में राज्य कर्मचारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने जनपद नैनीताल के भ्रमण के अंतर्गत एक बैठक कहा कि प्रदेश के राज्य कर्मचारीयो के हित के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है, तथा किसी भी कर्मचारी के हितों पर यदि कुठाराघात किया गया तो परिषद द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे द्वारा देहरादून में होने वाले आगामी 22 फरवरी को होने वाले अधिवेशन को व्यापक एवं सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल का भ्रमण कर जनपद की कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी से बैठक नैनीताल क्लब प्रांगण में की गई। बैठक से पूर्व, जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प कुछ एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया। बैठक में श्री पांडे ने कहा कि आगामी 22 फरवरी को परिषद का अधिवेशन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा तथा अधिवेशन में कर्मचारी हेतु से जुड़ी मांगों पर भी अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक घोषणा की जा सकती है। उन्होंने गोल्डन कार्ड योजना पर हो रही विसंगतियों के निदान के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में परिषद जनपदीय संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि परिषद का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है। परिषद के द्वारा सेवानिवृत हो चुके सदस्यों के हितों तथा कर्मचारियों की एसीपी सहित अन्य प्रमुख मांगों पर भी व्यापक कार्रवाई एवं समीक्षा की जानी चाहिएं

बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं परिषद के दीपक बिष्ट, नवल सिंह बिनवाल, पर्यटन विभाग के महामंत्री एवं परिषद के संगठन मंत्री प्रताप सिंह मनराल, आनंद सिंह बिष्ट, एनसीसी विभाग से गणेश सिंह नयाल, कमलचंद जोशी  , जिला पंचायत के संगठन मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, उद्यान विभाग से से कमल  जोशी, जैतराम, भूपाल सिंह बिष्ट, आनंद सिंह जलाल, एन डी भट्ट,सत्य प्रकाश, आनंद पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, दिनेश जोशी सहित कई  कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *