नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने किया प्रचार शुरू



नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में 6 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैंl जिसमें तीन राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी हैं और तीन निर्दलीय प्रत्याशी इनको चुनौती दे रहे हैंl उसमें से एक नाम हैl

समाजसेवी संध्या शर्मा जो अध्यक्ष पद की प्रत्याशी है इनका चुनाव चिन्ह घंटी हैl संध्या ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और लोगों के बीच जाकर वह अपने पक्ष में वोट मांग रही है उनका कहना हैl राजनीतिक दलों को तो बार-बार देखा एक बार निर्दलीय प्रत्याशी मुझे सेवा करने का अवसर दो तो शहर में विकास को लेकर कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगाl चुनाव चिन्ह मिलते ही उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने प्रचार शुरू कर दिया हैl इस मौके पर फैजान सैफी, हेमंत, दीपक कुमार, विवेक मेहरा, कमलेश कुमार, महेंद्र सुरेश विपिन विनोद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl