March 14, 2025

साइंस विभाग में कार्यरत पुष्पा मैठाणी के सेवानिवृत्ति होने पर

0
1000301702

विदाई समारोह मे कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने किया सम्मानित

नैनीतालl सरोवर नगरी में कुमाऊं उच्च विद्यालय के डीएसबी परिसर में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । आर्ट्स सभागार में होने साइंस विभाग में कार्यरत पुष्पा मैठाणी को सेवा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने सम्मानित किया । पुष्पा मैठाणी को शॉल उड़ाकर , प्रतीक चिन्ह भरत किया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रॉफ रावत नए कहा कि ये तो नियम ही है कि जब कार्यभार ग्रहण करते है तो अधिवर्षता वर्ष भी एक नियम ही है किंतु करता अपने करता से संस्थान को आगे बढ़ाते है तथा संस्थान के नाम के साथ भविष्य का निर्धारण भी करते है । उन्होंने पुष्पा जी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने विश्वविधालय की 33 वर्ष सेवा की । इधर कुलपति प्रोफ रावत ने परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा सी अल आर ,रसायन विभाग का निरीक्षण भी किया । कार्यक्रम को निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ,कार्यवाह डी एस डबलू तथा निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रोफेसर ललित तिवारी ,विभागाध्यक्ष होम साइंस प्रॉफ लता पांडे ,प्रकाश पाठक ,दिनेश चंद्र ,नवल बिनवाल ने भी संबोधित किया । संचालन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश बिष्ट नए किया । इस दौरान एई संजय पंत ,जे इ अतुल कुमार , सी बी जोशी ,मीनू साह ,नंदा बल्लभ पालीवाल ,गायत्री राजेंद्र ढैला , डी एस बिष्ट ,कुंदन ,गणेश ,सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *