पंत पार्क से फड़ कारोबारीयो को प्रशासनिक टीम ने हटाया आज नहीं लगे फड




नगर पालिका जाने वाले रास्ते पर कर रहे स्थापित वह जाने को तैयार नहीं


संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल और फड़ कारोबारीयो के बीच हुई बहस


फड कारोबारीयो और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की
नैनीतालl सरोवर नगरी के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व मे प्रशासनिक टीम ने पहुंच कर फड़ कारोबारीयों को स्थानांतरित करने पर विरोध का सामना करना पड़ाl पंत पार्क पर फड़ कारोबारीयों के सामान को उठाने पहुंचे तो उनकी महिलाएं विरोध में आ गई इस दौरान पुलिस ने उनकी एक न सुनी और वहां से सामानों को हटाया गयाl पालिका कर्मचारी सामान हटाने की मुनादी भी कर रहे थेl
स दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल और फड़ कारोबारीयो के बीच बहस भी हुईl बता दे उच्च न्यायालय ने फड़ कारोबारीयो जाड़ों में शाम 4:00 से 6:00 तक और गर्मियों में शाम 5:00 बजे से 7:00 तक लगाने की अनुमति दे रखी हैl
इसी को लेकर फड कारोबारी अड़े हुए थेl
लेकिन प्रशासनिक टीम ने एक न सुनी इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई, आपको बता दें मां नैना देवी मंदिर आने वाले भक्तों के लिए पंत पार्क से मंदिर तक मार्ग और गेट का निर्माण चल रहा हैl
फड़ लगने के कारण कार्य में गति नहीं आ रही थीl प्रांतीय खंड द्वारा प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई तो टीम ने पहुंच कर पंत पार्क से गेट बंद कर सभी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है और सभी को तिब्बती मार्केट और मां नैना देवी मंदिर जाने के लिए आगे से रास्ते को डायवर्ट किया गया हैl इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने फड़ कारोबारी से कहा वह अपने नगर पालिका में सत्यापन कारवाले अभी तक कुल 48 फड़ कारोबारी ने सत्यापन कराए हैं लगभग 60 से अधिक लोगों ने अपने दस्तावेज दे रखे हैं जिनमें कुछ कमियां आने की वजह से सत्यापित नहीं हुए हैंl उन्होंने सभी फड़ कारोबारीयो से सत्यापन करने की अपील की हैl वीडियो में देखें पूरा घटनाक्रम