तल्लीताल डाट चौराहे पर गांधी जी चरखा कातते हुए नए स्वरूप में नजर आएंगे


नैनीतालl सरोवर नगरी के तल्लीताल डाट चौराहे पर गांधी जी चरखा कातते हुए नए स्वरूप में नजर आएंगे बता दें प्रशासन द्वारा चौराहे को चौड़ीकरण किया गया है और पुराने गांधी जी की प्रतिमा को हटाकर उनको नए स्वरूप देते हुए स्थापित किया जा रहा है आज पीडब्लूडी द्वारा पनी हटाकर उनका नया स्वरूप दिया गया है जिससे चौराहे की शोभा भी बढ़ गई है चरखा कातते हुए गांधी जी सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैंl