हरी नगर वार्ड की नव नियुक्त सभासद शीतल ने वार्ड की जनता का किया आभार व्यक्त


कहा यह जीत उनके प्यार और आशीर्वाद के बगैर संभव नहीं थी
नैनीतालl सरोवर नगरी नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड की नव नियुक्त सभासद शीतल कटियार ने अपनी जीत का श्रेय वार्ड की जनता को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने कहा यह मेरी जीत नहीं वार्ड के सभी लोगों की जीत है उनके बगैर आशीर्वाद के यह जीत संभव नहीं थी, सभी ने दिल खोलकर प्यार और वोट दिया है जिसका मैं और मेरा पूरा परिवार धन्यवाद करते हैंl उन्होंने कहा जो विश्वास आप लोगों ने मुझ पर किया है मैं सभी को साथ लेकर क्षेत्र में विकास करूंगी और बुनियादी जरूरत बिजली पानी और सड़कों को गड्ढा मुक्त करवाया जाएगा इसके अतिरिक्त और जो भी समस्याएं होंगी उनका भी समाधान करवाया जाएगाl उनके जेठ दिनेश कटियार और उनके पति धीरज कटियार ने भी सभी का आभार व्यक्त किया हैl