March 14, 2025

जय अमेल माँ क्रिकेट ट्रॉफी पर अमेल-ए ने किया कब्जा

0
1000280120

मुख्यअतिथि हेम आर्य ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया समानित

बेतालघाट नैनीताल। जय अमेल माँ क्रिकेट प्रतियोगिता बेतालघाट में फाइनल मुकाबला


फाइनल कुनाखेत और अमेल-ए के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेम आर्य द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें फाइनल कुनाखेत और अमेल-ए के बीच खेला गया। यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर कुनाखेत ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाए। जिसके बाद अमेल-ए ने निर्धारित 14.2 ओवर में जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बता दे प्रतियोगिता में 45 टीमों ने प्रतिभाग किया।
अंपायर की भूमिका उमेश बिष्ट और कुनाल कुमार ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल शेखर फुलारा ने सुनाया। जिसमें मैच जीतने वाली टीम को 21 हजार का इनाम दिया गया, वही दूसरी टीम को 11 हजार का ईनाम दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा फुलारा, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह,कुबेर सिंह मचखोली,आनंद सिंह जलाल व तारा सिंह भण्डरी सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *