गाय की बछिया के साथ कुकृत्य की घटना के बाद लोगों में आक्रोश

व्यापार मंडल मल्लीताल ने घटना को लेकर कोतवाली में दिया पत्र 48 घंटे में कार्रवाई की मांग
चेतावनी:कुकृत्य करने वाले नहीं हुए गिरफ्तार तो कोतवाली का होगा घेराव और आंदोलन
नैनीतालl सरोवर नगरी में मल्लीताल स्थित गौशाला में बीती रात्रि मंगलवार को गाय की बछिया के साथ कुकृत्य करने का मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है व्यापारी नेताओं ने 48 घंटे में कुकृत्य करने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोतवाली का किया जाएगा घेराव बता दें
नैनीताल। मल्लीताल स्थित गौशाला में बीती रात किसी अज्ञात ने एक गाय की बछिया के साथ पैर बांधकर कुकृत्य करने का मामला सामने आया है। शहर में गाय की बछिया के साथ कुकृत्य की सूचना मिलते ही मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा व महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल ने व्यापारी समाज एवं नैनीताल की जनता इस कुकृत्य की घोर निन्दा करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में व्यापारी नेताओं ने कोतवाली जाकर इसकी शिकायत दर्ज की है। मल्लीताल कोतवाल को
इस धूषित कार्य करने वालों की यथाशीघ्र 48 घण्टे में गिरफ्तार किया जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 48 घंटे में
कुकृत्य करने वाले की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन कि होगी।