हरी नगर वार्ड की नव नियुक्त सभासद शीतल ने वार्ड की जनता का किया आभार व्यक्त

oplus_262176

कहा यह जीत उनके प्यार और आशीर्वाद के बगैर संभव नहीं थी
नैनीतालl सरोवर नगरी नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड की नव नियुक्त सभासद शीतल कटियार ने अपनी जीत का श्रेय वार्ड की जनता को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने कहा यह मेरी जीत नहीं वार्ड के सभी लोगों की जीत है उनके बगैर आशीर्वाद के यह जीत संभव नहीं थी, सभी ने दिल खोलकर प्यार और वोट दिया है जिसका मैं और मेरा पूरा परिवार धन्यवाद करते हैंl उन्होंने कहा जो विश्वास आप लोगों ने मुझ पर किया है मैं सभी को साथ लेकर क्षेत्र में विकास करूंगी और बुनियादी जरूरत बिजली पानी और सड़कों को गड्ढा मुक्त करवाया जाएगा इसके अतिरिक्त और जो भी समस्याएं होंगी उनका भी समाधान करवाया जाएगाl उनके जेठ दिनेश कटियार और उनके पति धीरज कटियार ने भी सभी का आभार व्यक्त किया हैl