March 14, 2025

समाजसेविका व नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने

0
1000265299

भर्ती मरीज को ओ नेगेटिव रक्त का इंतेजाम कर की मदद

अन्य मरीजों का जाना हाल कहां समाज सेवा करना है मेरा धर्म

नैनीताल। सरोवर नगरी में कांग्रेस की नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक मतों से परचम लहराने वाली समाज सेविका डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने समाज सेवा अगले दिन से ही प्रारंभ करते हुए 7 नंबर क्षेत्र के दीपक कुमार भोलू की बहिन की तबीयत खराब हो जाने के कारण बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल तुरंत बीडी पांडे चिकित्सालय अस्पताल पहुंच गई। और उनके कुशल छेम जानी खेतवाल को उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि दीपक कुमार की बहन को चार बोतल ओ नेगेटिव रक्त की सख्त आवश्यकता है। जिस पर दीपक कुमार ने एक बोतल रक्त की व्यवस्था स्वयं कर दी और तीन बोतल रक्त समाजसेविका डॉ सरस्वती खेतवाल व एक कदम अच्छाई की ओर के संस्थापक अभिषेक मुल्तानियां ने अपने स्तर से पूरी कर मरीज की जान बचाई है। इसी दौरान डॉक्टर खेतवाल ने एक अन्य मरीज की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर उसका भी अस्पताल में इलाज करवाया। इसके बाद उन्होंने वार्ड में भर्ती सभी मरीजों का हाल-चाल जाना। और कई घंटे हॉस्पिटल में रही चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों नर्स डॉक्टरो से मिली बता दे यह डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के लिए कोई नई बात नहीं थी ऐसा कार्य करते हुए उन्हें उमर बीत गई और जन सेवा आज भी कर रही हैl और वह रक्तदान संस्था के साथ जुड़कर सालों से जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचा रही हैंl उन्होंने कहा चिकित्सालय में और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगाl बता दे यही जन सेवा भाव ने इनको अध्यक्ष पद पर आसीन किया हैl क्योंकि यह लोगों के दिलों में राज करती हैंl इस नगर पालिका चुनाव में एक ही नारा था हर घर में एक ही नाम खेतवाल खेतवाल नव नियुक्त पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि मैं समाज सेवा ऐसे ही करती रहूंगीl इस दौरान उनके साथ स्नो व्यू वार्ड के सभासद जीनू पांडे मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *