March 14, 2025

वर्ष 2024 को पर्यटको और स्थानी लोगों ने किया बाय-बाय और नए वर्ष 2025 का किया स्वागत 

0
oplus_0

नैनीतालl सरोवर नगरी में नए वर्ष के स्वागत का जश्न मनाने के लिए देश के अलग-अलग प्रदेशों से बीते रोज मंगलवार को नैनीताल पहुंचकर उन्होंने सुहाने  मौसम का लुत्फ़ उठाते हुए रात को माल रोड में जश्न मनाया l बता दे होटल एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया थाl और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए संगीत की व्यवस्था कर रखी थी साथ ही ठंड से बचने के लिए गैस अलाव भी पूरी माल रोड में जगह-जगह  लगा रखे थेl दर्जन भर लाउडस्पीकर लगाकर उन में गाने की धुन चल रही थीl जिस पर पर्यटक और स्थानी लोग डांस करते भी नजर आएl

oplus_0

वैसे तो पूरी दुनिया में न्यू ईयर का जश्न मनाया जाता हैl नैनीताल में जिस सादगी और सुरक्षा के साथ  नए वर्ष के स्वागत के लिए लोग सड़कों पर उतारकर इस दिन को यादगार बनाते हैं और ठीक 12:00 जैसी घड़ी की सुई पर होती है तो लोग नाच गाकर सभी को एक दूसरे की बधाई देते हुए नए वर्ष 2025 का स्वागत कियाl

oplus_0

यह लम्हा किसी ऐतिहासिक पल से काम नहीं थाl जहां लोग अपने धार्मिक पर्व की तरह नए वर्ष के स्वागत के लिए एकत्र हुए थेl

oplus_0

सरोवर नगरी के प्रसिद्ध नम: रेडिसन, शेरवानी हिलटॉप, नैनी रिट्रीट, बलरामपुर हाउस, विक्रम विंटेज, होटल में ठहरे  पर्यटकों के लिए संगीत के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन और उनके बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन रख रखा थाl

जो पर्यटक नए वर्ष का जश्न मनाने होटल में पहुंचे हुए थेl

oplus_262144

उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस पल को यादगार बनाते हुए खूब मौज मस्ती की हैl

oplus_262176

बता दे पुलिस प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी जगदीश चंद्रा, पुलिस क्षेत्र अधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह कोतवाल उमेश मलिक, और थाना अध्यक्ष तल्लीताल  रमेश बोरा, सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से जुटे हुए थे l 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *