March 14, 2025

सरोवर नगरी में 76वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने परेड को सलामी देकर किया झंडा रोहण

0
1000254066

नैनीताल सरोवर नगरी में भारतीय गणराज्य के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी को नैनीताल पुलिस द्वारा डी.एस.ए. मैदान में भव्य रैतिक परेड का अतिथि रेखा आर्या” मंत्री महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले , खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखंड सरकार के आगमन पर एलाइमेंट पर खड़ी सशस्त्र व सुसज्जित परेड को सलामी देकर अभिवादन किया गयाl

उसके प्रचार उनके द्वारा झंडा रोहण किया गयाl बता दे सर्वप्रथम

प्रहलाद नारायण मीणा (आई.पी.एस.), एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा पुलिस सेरिमोनियल परिधान से सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड की सलामी ली गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी नैनीताल, वंदना योगेन्द्र सिंह रावत (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल तथा दीपक रावत (आई.पी.एस.) कुमाऊं कमिश्नर के द्वारा पुलिस परेड की सलामी ली गई। मुख्य अतिथि रेखा आर्य द्वारा एसएसपी नैनीताल एवं प्रथम परेड कमांडर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भवाली के साथ निरीक्षण वाहन से एलाइमेंट पर खड़ी संपूर्ण पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया।

खुले आसमान तले सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड तीनों-तीन के कॉलम में मानो ऐसी प्रतीत हो रही थी जैसे राष्ट्रीय ध्वज के तीनो रंगो से रंगी पट्टीकाएं शोभायमान हो रही हो। पुलिस परेड के कमांडर सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ओप्स/भवाली परेड के नेतृत्व में सम्मिलित (08) टोली मे सम्मिलित क्रमश: (यातायात पुलिस नागरिक, पुलिस सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस बल, आईआरबी 1, नागरिक पुलिस महिला, 31पीएसी महिला, अग्निशमन तथा एनसीसी के अतिरिक्त जनपद के थाना क्षेत्र स्तर पर संचालित चीता मोबाइल पुलिस, सी.पी.यू., फायर सर्विस यूनिट, बम डिस्पोजल यूनिट, इंटरसेप्टर वाहन, सिटी/हाइवे पेट्रोल वाहन, फॉरेंसिक वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन, पुलिस संचार वाहनों द्वारा बड़े उत्साह व जोश के साथ मंच से गुजरते हुए राष्ट्रीय ध्वज, मुख्य अतिथि एवम मंच में आसीन समस्त महानुभावों का अभिवादन किया गया। पुलिस बेंड के जवानों द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय धुन बजाकर परेड ग्राउंड में मौजूद सभी अतिथियों एवम सम्मानित दर्शको को आकर्षित किया गया।

जनपद के विभिन्न विभागों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आपातकालीन
स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा भी झाकियां प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त जनपदीय प्रशासन की ओर से भी आयोजित विभिन्न झांकियां प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा संपूर्ण परेड में सम्मिलित जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गणों, पुलिस कार्मिकों, आम जनता एवं मीडिया कर्मियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा अपने विचार प्रकट किए। अंत में एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस परेड के मुख्य अतिथि, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण समेत पुलिस अधिकारी/कर्मियों, जनता तथा मीडिया बंधुओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *