महक बक्श ने रैली निकालकर दिखाई ताकत



क्षेत्र मे हो रहा है बख्श बक्श अबकी बार सभासद बक्श देखिए वीडियो में झलकियां

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सुखताल वार्ड से सभासद प्रत्याशी महक बक्श ने अपने विपक्ष प्रत्याशियों को ताकत दिखाते हुए रैली निकाली इस दौरान उनके कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे महक तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में नारों से क्षेत्र में चुनावी माहौल बन गयाl उनके कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ था वह भी मतदाताओं के बीच में जाकर उनके लिए वोट मांग रहे थेl इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता रैली में मौजूद थेl