नगर पालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन



सभासद प्रत्याशी रमा भट्ट ने विपक्षियों को दिखाई ताकत वीडियो में देखें झलकियां
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में सैनिक स्कूल वार्ड से समाज सेविका निर्दलीय सभासद प्रत्याशी रमा भट्ट ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाते हुए मतदाताओं से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की हैl इस दौरान कार्यकर्ता नारै लगा रहे थे हमारा सभासद कैसा हो रमा भट्ट जैसा हो के नारों से क्षेत्र में चुनावी माहौल बन गयाl इस दौरान अपने विपक्षीय प्रत्याशियों को अपनी ताकत दिखाते हुए मतदाताओं से 23 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की मतदाताओं जोश के साथ प्रचार कर रहे थे और सभी ने रैली को सफल बनायाl रमा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे