विशाखा घर घर जाकर कर रही है मतदाताओं से जला दो चूल्हा


नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं हरी नगर वार्ड संख्या 4 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार ने चुनाव प्रचार में जनसंपर्क तेज ताकत झोंक दी है l वार्ड के सभी क्षेत्रों में जाकर वह लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रही हैंl और आगामी 23 जनवरी को अपने चुनाव चिन्ह गैस के चूल्हे पर मतदाताओं से अपील कर रही हैंl और निवेदन कर रही हैं आपके सहयोग के बिना यह चूल्हा नहीं जलेगाl सभी से चूल्हा जलाने का निवेदन कर रही हैl इस मौके पर उनके प्रचार प्रसार में शैलेश सहदेव, शहजाद अली सुजल सहदेव, अरबाज अंसारी, साहिल सहदेव कुश पवार, लकी कुमार, औसीन पवार, पीहू पवार, वंशिता पवार, सहित अन्य कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैl