वार्ड में है बदलाव की बयार इस बार उड़ेगा वायुयान



महक का प्रचार प्रसार हुआ तेज समर्थन देख गदगद है कार्यकर्ता

नैनीतालl सरोवर नगरी में निकाय चुनाव मैं सुखताल वार्ड नंबर 7 की निर्दलीय सभासद प्रत्याशी महक बक्श ने अपना चुनाव मैं जनसंपर्क तेज कर दिया है महक और उसके कार्यकर्ताओ ने रॉयल होटल आउट हाउस सुखताल क्षेत्र में घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे अपने पक्ष में वोट मांगेl महक का कहना है उन्हें लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा हैl और वार्ड में बदलाव की बयार हैl और इस बार वायुयान का उड़ना तय हैl उन्होंने लोगों से चुनाव वायुयान में मोहर लगाने की अपील की हैl इस दौरान उनके कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार करते हुए महक के लिए वोट मांग रहे हैं l और समर्थन देखकर सभी कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैंl