सावन माह के पहले सोमवार को श्री मां नैना देवी मंदिर सहित

विभिन्न शिवालयों में प्रातः से रहा भक्तों का जमावड़ा


नैनीताल। सरोवर नगरी में सावन माह के पहले सोमवार को विभिन्न शिवालयों में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्वालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। नगर के मां नयना देवी मंदिर में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर परिसर के शिवालय में लगी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा जल, बेलपत्र व पुष्प और फ ल अर्पित कर भगवान शिव और मां नैना देवी की विशेष पूजा-अर्चना की। भक्तों ने व्रत रखकर मंदिर में विशेष पूजा की और अपने परिवार की सुख.शांति की कामना की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट से जुड़े प्रतिनिधि व मंदिर का पूरा स्टाफ व्यवस्थाओं को बनाने में प्राथमिकता से जुटा रहा।
इसके सांथ ही नगर के गुफ ा महादेव, हनुमानगढ़ी, मां पाषाण देवी, माल रोड स्थित शिव मंदिर, स्नोव्यू स्थित देव मंदिर समेत सभी शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ रही। सावन के सोमवार के अवसर माल रोड़ स्थित शिव मंदिर में नाव चालक समीति की ओर से संयुक्त रूप से भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संखया में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में पंडित नवीन चन्द्र जोशी ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जिसके बाद हवन और सुंदरकांड पाठ किया गया और अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सावन माह के अवसर पर शिवालयों को फूल मालाओं और लडिय़ों से सजाया गया है और दिन भर दर्शन तथा जलाभिषेक के लिए मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहा। इस दौरान पूरन सिंह बोरा, नवीन जोशी, राम सिंह, हर्ष सिंह बिष्ट, मनोज,पूरन लाल,नवल किशोर, नीरज कुमार समेत पालिका सभासद अंकित चंद्रा व रमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे। श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र मेलकानी ने बताया कि सावन के पवित्र माह में हर सोमवार को शिव मंदिर में सुबह ८ बजे से रुद्राभिषेक जबकि अंतिम सोमवार (११ अगस्त ) को मंदिर परिसर में शिर्वाचन (पार्थिव पूजन) का विशेष आयोजन किया जाएगा।