सूखाताल वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान मे

सभासद गजाला ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
सफाई अभियान अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के नेतृत्व में चलाया गया






जनता से अपील रखें स्वच्छता का ध्यान डॉ: खेतवाल
नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में वार्डों में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान रविवार को वार्ड संख्या 07, सूखा ताल मे नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा व वार्ड सभासद गजाला कमाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान अभियान मे वार्ड की मुख्य सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों व बाजार क्षेत्रों की सफाई की गई। नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, कूड़ा उठान और कचरा निष्पादन जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी गई।इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सफाई सुपरवाइजर मधु, राजस्व विभाग से उप राजस्व निरीक्षक विनोद, लोक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार एवं जल संस्थान से अवर अभियंता गोपाल सिंह कार्की समेत अन्य विभागीय अधिकारी तथा पालिका के पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे। सभासद गजाला कमाल ने नागरिकों से अपील की कि वे कूड़ा करकट सड़कों पर न फेंकें एवं स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। डॉ. खेतवाल ने कहा कि “नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पालिका का लक्ष्य केवल सफाई ही नहीं, बल्कि नागरिकों में अनुशासन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी विकसित करना है।”उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे कूड़ा केवल निर्धारित स्थलों या कूड़ा वाहनों में ही डालें। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि किसी क्षेत्र में गंदगी पाई जाती है तो संबंधित प्रतिष्ठान या व्यक्ति के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की जाएगी।