ऑल सेंट्स कॉलेज में सावन मेले का आयोजन

वर्षा ऋतु के स्वागत में मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता हुई आयोजित

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित ऑल सेंट्स कॉलेज में वर्षा ऋतु के स्वागत में शनिवार को प्रधानाचार्या अंजना रिचर्ड्स के दिशा निर्देशन में सावन मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन अमेरिकन फील्ड सर्विस ( एएफएस ) के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति, प्रकृति के प्रति सम्मान तथा पारंपरिक कलाओं से जोड़ना था। बता दें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपने शिक्षकों के हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई। इस गतिविधि ने गुरु-शिष्य संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ किया और विद्यार्थियों ने भारतीय परंपरा में छिपे सौंदर्य व संवेदना को महसूस किया। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने मानसून पर आधारित रंग-बिरंगे चित्र बनाए। बच्चों ने वर्षा ऋतु को अपनी कल्पनाशक्ति और कला के माध्यम से जीवंत रूप दिया।
पूरा दिन उत्साह, आनंद और रचनात्मकता से भरपूर रहा। इस अवसर ने बच्चों को न केवल भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ा बल्कि प्रकृति के प्रति सम्मान और संरक्षण की भावना भी जगाई।