डीएसबी परिसर में चुनाव कराने को लेकर छात्र नेताओं ने कसी कमर

कुलपति प्रोफेसर रावत से मुलाकात कर समय से चुनाव कराने की मांग की

नैनीताल। कुमाऊं विवि नैनीताल के दोनों परिसरों व संबंद्व डिग्री कालेजों में बीते वर्ष छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थे, चुनाव नहीं होने से छात्र नेताओं में भारी आक्रोश देखा गया था लेकिन अब इस वर्ष छात्र नेताओं ने चुनाव कराने को लेकर अभी से कमर कस ली है। शुक्रवार को हल्द्वानी, रुद्रपुर, हल्दूचौड़, नैनीताल व काशीपुर के छात्र नेताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से मामले को लेकर मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कुमाऊं विवि प्रशासन चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करे, यदि तिथि घोषित नहीं होगी छात्र सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पिछले वर्ष छात्रों को गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चुनाव हर हाल में होने चाहिए। पिछले वर्ष कई छात्रों का चुनाव में धनराशि खर्च हुई है।
छात्र नेताओं के मुताबिक छात्रों से वार्ता के बाद कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष चुनाव सितंबर माह के अंत तक करवा दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षिक कैलेंडर में भी छात्र संघ चुनाव करने के उल्लेख किया है। कहा कि २७ सितंबर से पूर्व चुनाव करा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी दो माह से अधिक समय बचा है, सभी छात्र शैक्षिक माहौल बनाने में सहयोग करें। छात्र नेताओं ने इसके अलावा अन्य समस्याएं भी कुलपति के समक्ष पेश की।
इस मौक पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडबलू प्रो.संजय पंत समेत वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, डॉ महेंद्र सिंह राणा तथा डा. मनोज सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा।