March 14, 2025

निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या के जनसंपर्क की रफ्तार बड़ी

0
1000152639

घर-घर पहुंच मांग रही है वोट मिल रहा है आशीर्वाद

वीडियो में देखें संध्या के नाम के कैसे लग रहे हैं नारे

नैनीतालl सरोवर नगरी में निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कृष्णापुर दुर्गापुर से की इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं में काफी जोश नजर आया जो पूरे क्षेत्र में नारे लगाते चल रहे थे संध्या तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं

और आपको बताते लग भी ऐसा रहा है की संध्या संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रही हैl और जनता का उनका भरपूर समर्थन प्यार और आशीर्वाद मिल रहा हैl बुजुर्ग महिला हो या पुरुष दोनों ही उसको सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैंl और चुनावी माहौल बहुत दिलचस्प हो रहा हैl

राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों को निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी चुनौती दे रहे हैंl राजनीतिक पार्टी का कैटर वोट के अलावा जनरल वोट किसी और करवट लेता है यह तो आपको आने वाले मतदान के बाद पता चलेगा फिलहाल मुकाबला दिलचस्प हो रहा है और संध्या ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पूरी ताकत झोक दी हैl और संध्या का जनाधार भी बड़ रहा हैl संध्या एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उभरता चेहरा शहर में आ रहा है यह चर्चा हो रही हैl इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता उनके साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *