March 14, 2025

नवनियुक्त मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र के सम्मान में हाईकोर्ट में फुल कोर्ट रिफ्रेंस का हुआ आयोजन

0

नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र के सम्मान में शुक्रवार को हाईकोर्ट में फुल कोर्ट रिफ्रेंस का आयोजन हुआ।
इस विशेष मौके पर मुख्य न्यायधीश जी.नरेंद्र ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का मुख्य न्यायधीश नियुक्त होने की उन्हें खुशी है। कहा कि न्याय हित में बार व बैंच मिलकर काम करेंगे और अधिवक्ताओं व हाईकोर्ट स्टाफ की समस्याओं का आपसी समन्वय से समाधान कराया जाएगा । बता दें कि न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र उत्तराखंड हाईकोर्ट के 14 वें मुख्य न्यायधीश हैं। न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र का स्वागत करते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक विरासत का धनी राज्य है । प्रसिद्ध चार धाम यहां की पहचान हैं और हिमालय यहां की धरोहर है । उन्होंने देवभूमि में न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड हाईकोर्ट न्यायिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा । स्वागत कार्यक्रम को महाधिवक्ता एस. एन. बाबुलकर समेत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. एस. मेहता ने भी सम्बोधित किया । समारोह का संचालन रजिस्ट्रार जनरल कहकशां खान ने किया।
इस मौके पर न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल,न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित समेत मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह रावत, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल सिंह, बार एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र रावत, भुवनेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, एम. पी. कांडपाल, डी. के. शर्मा, सेवानिवृत्त न्यायधीश जे. सी. एस. रावत, न्यायमूर्ति राजेश टंडन, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, सालसा के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी, जिला जज नैनीताल सुबीर कुमार, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी (कुमाऊँ )डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह,पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा सहित कई न्यायिक अधिकारी तथा काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *