July 24, 2025
ll

मूसलाधार वर्षा ने विकास कार्यों की खोली पोल नाली का ओवरफ्लो पानी

0
1001444868
a1
c
d
b1
f
as

asd

तल्लीताल बाजार पिछड़ी बाजार में रोड पर नहर की तरह बहता रहा

z x

व्यापारी और आमजन परेशान

नैनीताल। सरोवर नगरी में दोपहर लगभग 1:30 बजे से मूसलाधार वर्षा के चलते पिछड़ी बाजार रोड पर बरसात का पानी रोड नहर बहती नजर आ रही है। और ऐसे में लोगों का चलना फिरना दूबर हो रहा है। कई बार पिछाड़ी बाजार के व्यापारियों द्वारा प्रशासन और व्यापार मंडल को अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। और कोई देखने वाला नहीं है। मुख्य मार्ग पर यह बाजार काफी अति पिछड़ा नजर आता है नगर पालिका से लेकर प्रशासन तक इसकी शुद नहीं लेता है। और पिछाडी बाजार पिछड़ा बाजार की तरह नजर आता है। वीडियो में देख सकते है बरसात के पानी से लोगों की दिक्कत और परेशानी साथ ही रामजी रोड डीएम आवास से नीचे रोड का पानी बह कर भी बाजार में नालियों के माध्यम से रोड पर बह रहा है नाली में कम रोड में ज्यादा पानी बहता है। और पैदल चलने वाले लोग रोड पर नहर की तरह बह रहा पानी पर नहीं चल पाते हैं। विकास कार्य भी पिछले वर्ष हुए लेकिन नालिया नियम से नहीं बनाई गई जिन कारण पानी अवर फ्लो होकर रोड पर बह रहा है। जो जांच का विषय है बाजार के लोगों ने डीएम वंदना से जांच की गुहार लगाई है अब उम्मीद लगाई जा रही है वीडियो देखकर प्रशासन और संबंधित विभाग की आंखें खुले और समस्या का समाधान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *