लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हरेला पखवाड़े का आगाज

महिलाओं द्वारा शगुन आखर शगुना देही के साथ
दीप प्रज्वलित कर शंख घंटे के साथ शुरू किया


नैनीताल। सरोवर नगरी में सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी प्रमुख संस्था लेक सिटी वेलफेयर कलब द्वारा रविवार को होटल पवेलियन मल्लीताल में पारंपरिक विधि विधान के द्वारा हरेला पखवाड़े का आगाज किया गया।
इस अवसर पर क्लब की महिलाओं द्वारा सात अनाजों को लेकर सुखाई मिट्टी के साथ हरेला बोया गया । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक गीता साह के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा शगुन आखर शगुना देही के साथ दीप जलाकर शंख घंटे के साथ शुरू किया गया साथ ही महिलाओं ने हरेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पारंपरिक आशीर्वाद के रूप में जी रैया जागी रैया— का गायन किया। इस अवसर पर महिलाओं में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया । महिलाओं ने पारंपरिक झोड़ें खोल दे माता खोल भवानी धारा में किवाड़ा— के साथ कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया, पहाड़ी संस्कृति को दिखाते हुए इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें झोड़ा चांचरी छपेली और बुवाई से संबंधित गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
उन्होंने दैणा होया खोली का गणेशा वे— के साथ ही अन्य पहाड़ी गानों पर महिलाएं नृत्य करती हुई दिखाई दी। कार्यक्रम संयोजक गीता साह ने हरेले के महत्व को बताते हुए हमारे पर्यावरण को बचाने व अपनी संस्कृति धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए सभी से अपील की । इस अवसर पर उनके द्वारा सभी को हरेले बुवाई और एकादशी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीगई। कलब की अध्यक्ष आभा साह ने कहा आगामी १९ व २० जुलाई(शनिवार/रविवार) को कलब द्वारा भव्य हरेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा,उन्होंने नगर के अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए अपील की गई।
हरेला कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ने बताया इस बार राजस्थान व असम तथा पंजाब की टीमों के साथ अल्मोड़ा तथा देहरादून की टीमों को भी आमंत्रित किया गया है, साथ ही शहर के विभिन्न महिला समूह और विद्यालयी बच्चों के द्वारा भी लोक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे । शोभायात्रा की संयोजक डा. प्रगति जैन ने बताया कि १९ जुलाई(शनिवार) को सुबह ११00 बजे गोवर्धन हाल से भव्य शोभायात्रा शैलेहाल तक निकाली जाएगी। इस अवसर पर हेमा भट्ट,रानी साह, जीवन्ती भट्ट, कंचन जोशी, कविता त्रिपाठी, अमिता शाह, अमित शाह शेरवानी, विनीता पांडे, नीरु साह, लीला राज, रेखा त्रिवेदी, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, तनु सिंह, ज्योति ढोंडियाल, दीपिका बिनवाल, मीनाक्षी कीर्ति, रमा तिवारी, आशा पांडे,जया वर्मा, भावना साह, वंदना जोशी, मानसी गर्ग, सरस्वती शिराला, सविता कुलोरा, दया कुंवर, तनप्रीत, तुसी शाह, मधुमिता व तनप्रीत उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक गीता साह ने सभी का आभार व्यक्त किया।