लोअर टांडा वार्ड में पालतू कुत्ते पर किया तेंदुए ने हमला

हुआ घायल बचा बाल बाल

नैनीताल । नगर के तल्लीताल वार्ड नंबर 9 के लोअर डांडा में क्षेत्र में वीरवार की देर रात्रि में तेंदुए ने पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे जखमी कर दिया। देंतुए के आतंक से वार्डवासियों में दशहत का माहौल बना हुआ है। मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए वार्ड के पालिका सभासद पूरन सिंह बिष्ट ने नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी को ज्ञापन सौंपा,इससे पूर्व उन्होंने मामले की पूरी जानकारी वनाधिकारी को दी।
सभासद बिष्ट के मुताबिक वीरवार की रात को तेंदुए ने पालतु कुत्ते पर हमला किया जिससे कुत्ता घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि लोअर डांडा निवासी नरेश सिंह बिष्ट के घर के आगे तेंदुआ रोज आवाजाही कर रहा है जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। कहा कि तेंदुए की मौहल्ले में आने की घटना सीसी टीवी कैमरें में कैद हुई हैं। बिष्ट के मुताबिक वार्ता के दौरान डीएफ ओ ने मामले में त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।