July 23, 2025
ll

बी डी पांडे चिकित्सालय में आशा वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक

0
1001438761
a1
c
d
b1
f
as

asd

राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल के तहत जिलेभर की आशा वर्कर यूनियन के बैनर तले आशाएं रहेगी 9 जुलाई को हड़ताल पर

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में उत्तराखंड आशा वर्कर्स यूनियन की बैठक वीरवार को राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई (बुधवार) को राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल के तहत जिलेभर की आशा वर्कर यूनियन के बैनर तले हड़ताल में शामिल होंगी और नैनीताल में भव्य प्रदर्शन करेंगी।
कुंजवाल ने बताया कि प्रदर्शन में मुखय रूप से पुराने 44 श्रम कानूनों की बहाली, चार श्रम संहिताओं की वापसी, आशा वर्करों के लिए न्यूनतम वेतन 35 हजार रुपये तय करने व उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देने समेत शोषण पर रोक लगाने, रिटायरमेंट पर पेंशन और एकमुश्त आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई जाएगी। कुंजवाल ने सभी आशा वर्करों से अपील की है कि वे 9 जुलाई (बुधवार) की हड़ताल में अधिक से अधिक संखया में शामिल हों। बैठक में विमला उप्रेती, भगवती बोहरा, हेमा बिष्ट, मीरा आर्या, इन्दू बाला, चन्द्रा सती, दुर्गा टमटा, कुसुमलता सनवाल, भगवती शर्मा, गंगा, शांति आर्या, नीरू पुजारी, तुलसी बिष्ट, हंसा खड़ायत, सरिता कुरिया, कमला बिष्ट, रमा गैड़ा, कमला डालाकोटी, कांती मनराल, नीलम बिष्ट और दीपा अधिकारी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *