वन महोत्सव का आयोजन प्रधानाचार्य सीमा की अध्यक्षता में हुआ


नैनीताल बेतालघाट। औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र बेतालघाट में वन महोत्सव का आयोजन बुधवार को सीमा कुमार प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में आई0टी0आई0 के अध्यापकगण व विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर वन विभाग के वन बीट अधिकारी अतुल भगत द्वारा वन महोत्सव हेतु जनजागरूकता फैलाने के संबन्ध में विद्यार्थियों को कहा गया तथा वन महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही पौधरोपण करने के गुरु भी सिखाये गये। कार्यक्रम में वन विभाग के
निधि मनराल रावत वन दरोगा, देवेन्द्र सिंह वन दरोगा, मदन मोहन जोशी वन बीट अधिकारी, अतुल कुमार वन बीट अधिकारी, दयाकिशन बुधानी समेत हरगोविन्द सिंह डाकिया व हन्सी विष्ट आदि मौजूद रही।