स्नोव्यू वार्ड का विभागीय संयुक्त टीम ने
खराब सडक़ों, नालों सीवर लाइनों तथा दीवार आदि का किया निरीक्षण
नैनीताल। सरोवर नगरी नगर पालिका नैनीताल के स्नोव्यू वार्ड में वीरवार को जल संस्थान, जल निगम और लोनिवि की संयुक्त टीम ने वार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड की खराब सडक़ों, नालों सीवर लाइनों तथा दीवार आदि का निरीक्षण किया।
वार्ड के सभासद जीतेन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसर उनके वार्ड में टूटी दीवारों, क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों व क्षतिग्रस्त मार्ग व सीवर लाइनों और नालों आदि का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों की ओर से किया गया। बताया कि आल्मा कॉटेज निवासी वीरेन्द्र सिंह के घर के पास सुरक्षा दीवार तीन दिन पहले टूट गई थी और सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका कार्य तत्काल रूप से शुरू कर दिया गया है। और तीन साल पहले बारिश के दौरान एक सडक़ टूट गई थी जिसका ट्रीटमेंट कार्य सही से नहीं हुआ था जिस कारण रोड दुबारा धंसने लगी है अब इसमें सही से ट्रीटमेंट कार्य कराया जाएगा जिसका निरीक्षण कर लिया गया है। सिंचाई विभाग के ईई रत्नेश सकसेना ने बताया कि वार्ड का निरीक्षण किया गया था। क्षेत्र में सडक़ ठीक करानेए कलमठ खुलवाना आदि कार्य कराया जाना है। सडक़ के ट्रीटमेंट का कार्य के लिए मार्ग को बंद करना पड़ेगा तथा बरसात के बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, जल संस्थान के ईई रमेश गर्बयाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और