13 वीं ज्यूडीशियल कप क्रिकेट फाइनल में

हाईकोर्ट आफिशियल व व्यापार मंडल रही संयुक्त विजेता मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने दी ट्रॉफी

नैनीताल । सरोवर नगरी में 13 वीं ज्यूडीशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया।
बता दें फाइनल मैच हाईकोर्ट आफिशियल तथा व्यापार मंडल मल्लीताल के बीच खेला गया लेकिन बारिश होने की वजह से मैच आधे में ही रद्द करना पड़ा। उसके बाद संयुकत रुप से दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों को बतौर मुखय अतिथि पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल ने पुरुस्कृत किया। इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव जे.के.लखेड़ा ने दोनों टीमों को बधाई दी तथा पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान रवि प्रकाश जोशी समेत एच.एस.जीना,ललित जोशी,डीएस पटवाल समेत खेल प्रेमी मौैजूद थे।