प्रांतीय उद्योग व्यापार के जिला उपाध्यक्ष बने अमित गुप्ता

व्यापारियों में खुशी की लहर मिल रही है बधाइयां

नैनीताल। सरोवर नगरी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें नैनीताल की मल्लीताल इकाई के वरिष्ठ व्यापारी अमित गुप्ता जी को जिला उपाध्यक्ष एवं तल्ला रामगढ़ के युवा व्यापारी विनय कार्की जी को जिला सचिव पद पर मनोनीत किया, अपने मनोनय पर दोनों नवमनोनित व्यापारी प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री जी का आभार जताते संगठन हितों हेतु कार्य करने का भरोसा दिलाया। उनके मनोनय पर प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, प्रदेश संगठन मंत्री हितेंद्र भसीन, जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर, जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर मुलानी, कौशलेंद्र भट्ट, कुसुम दिगारी, उर्वशी बोरा, प्रदीप सब्बरवाल, शिव कपूर, मल्लीताल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।