July 23, 2025
ll

सुखाताल पेट्रोल पंप के पास रोड पर

0
1001437051
a1
c
d
b1
f
as

asd

टीआरसी मुख्य द्वार के आगे बनी नाली गायब

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी के सुखाताल क्षेत्र पेट्रोल पंप के पास टीआरसी मुख्य द्वार के आगे पूर्व में नाली हुआ करती थी जो वर्तमान में गायब हो गई है जिस कारण बरसात का पानी रोड पर बहता है और उक्त क्षेत्र मैं रोड पर गडो से भी लोगों का चलना दुबर हो गया है। साथ ही रोड पर सीवर मैनहोल बना रखा है। समाजसेविका संध्या शर्मा ने क्षेत्र में जाकर मामले का संज्ञान लिया और वीडियो बनाई उनका कहना है। केएमवीएन के टीआरसी द्वारा रोड पर सीवर मैनहोल बना दिया है जिसमें से पानी रोड पर बहता रहता है। सीवर के पानी बदबू से लोग परेशान हैं और क्षेत्र के लोगों ने तत्काल नाली बनाने की मांग की है साथ ही साफ सफाई दुरुस्त करने की भी मांग की है और उन्होंने बताया पूर्व में यहां कलमत भी होता था जिसके माध्यम से सभी अपनी सुखताल झील में जाया करता था वह बंद होने से अब पानी रोड में बह रहा है। जिस कारण समस्या बनी हुई है तत्काल संबंधित विभाग को संज्ञान लेकर नालियों को दुरुस्त कर कलमत बनाकर समस्या को दुरुस्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *