कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने

विश्वविद्यालय की सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया

नैनीताल। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह सफ लता समर्पित टीम वर्क, तकनीकी नवाचार और पारदर्शिता आधारित कार्यप्रणाली का परिणाम है। हमारा प्रयास आगे भी इसी प्रकार परीक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और छात्र हितैषी बनाने का रहेगा। यह पहल कुमाऊँ विश्वविद्यालय को राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक माडल के रूप में प्रस्तुत करती है। कुलपति प्रो. रावत ने विश्वविद्यालय प्रशासन, परीक्षा अनुभाग तथा मूल्यांकन से जुड़े सभी गुरुजनों, तकनीकी टीम और सभी सहयोगी विभागों को इस समर्पित प्रयास के लिए हार्दिक बधाई दी गई है। कहा कि यह सफ लता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और विश्वविद्यालय भविष्य में भी समयबद्धता व गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए शैक्षणिक प्रक्रियाओं को सशक्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।