लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में 20 जुलाई को प्रतिभा ज्योति सम्मान समारोह होगा आयोजित


नैनीताल। सरोवर नगरी में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में तय किया गया कि इस बार कलब की ओर से आगामी 20 जुलाई (रविवार) को नैनीताल क्लब के शैले हाल में प्रतिभा ज्योति सममान समारोह का विशेष आयोजन किया जाएगा। कलब के अध्यक्ष आभा शाह ने बताया इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन चंदोला होमयोपैथिक मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मीनाक्षी कीर्ति को कार्यक्रम संयोजक एवं दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी एवं रमा भट्ट को सह संयोजक बनाया गया है।
कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने बताया इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्कूलों के हाई स्कूल के २५ तथा इंटर के ४५ बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी स्कूलों से प्रथम विद्यार्थियों की सूची मांग ली गई है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में दीपा पांडे, ज्योति ढौडियाल, तुसी शाह, अमिता शाह, कंचन जोशी एवं कविता त्रिपाठी उपस्थित थी। अंत में अध्यक्ष आभा साह ने सभी का आभार जताया।