नाव चालकों का ध्यान रखते हुए

सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था आशीर्वाद विमेंस क्लब ने बांटे छाते

नैनीताल। सरोवर नगरी में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी प्रमुख संस्था आशीर्वाद वूमेंस क्लब की ओर से वीरवार को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वह्न करते हुए नैनीताल के जरुरतमंद नाव चालकों को बारिस के सीजन के मद्देजनर छतरियों का नि:शुल्क वितरण किया गया वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों को नगर को साफ व स्वच्छ रखने के विशेष मकसद से कूडेदानों (डस्टबिन) का वितरण किया गया।
नगर के न्यू कलब के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशीर्वाद वूमेंस कलब के मुताबिक जिन नाव चालकों को छतरियों का वितरण किया गया उनमें विपिन, चंदन, ललित, नरेंद्र, जगदीश, लकी, विनोद, सुरेश, गोपाल, कमल कुमार, कमल, तारो समेत सुधा, गुड्डू, मनोज, हीरा लाल, रोहन, आमिर, प्रदीप तथा ताहिर शामिल रहे वही डस्टबिन न्यू कलब के सदस्यों समेत पूजा, शांति देवी, हिमालय होटल व चीना बाबा मंदिर के पास वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीर्वाद वूमेंस कलब की ओर से शोभा गुप्ता, रेखा त्रिवेदी, नीलू एलहेंस, मानसी, रेखा कंसल, निधि कंसल,मोनिका साह, वर्षाअंजली श्रीवास्तव, गीता साह, मंजू बिष्ट तथा मीनू वशिष्ठ ने सहयोग दिया। अंत में रेखा त्रिवेदी ने सभी आभार व्यक्त किया।