सितार वादक हर्षित ने बनारस में दी

राग भैरवी पर आधारित धुन पर दी प्रस्तुति

नैनीताल। सरोवर नगरी निवासी व प्रतिष्ठित लेक्स नेशनल स्कूल विद्यालय भीमताल के छात्र सितार वादन हर्षित ने बनारस में राग भैरवी व राग भैरवी पर आधारित धुन पर किया। और बनारस के श्रोताओं को मन मुग्ध करते हुए तबले पर संगत दी बनारस की कु० मनु कौशल ने जो श्री परवीन उद्धव की शिष्य है बता दें कि हर्षित ने मई माह में दिल्ली सीसीआरटी में सितार वादन की प्रस्तुति देकर आए हैं इससे पूर्व में भी हर्षित अपने सितार वादन की प्रस्तुति उत्तराखंड से बाहर दे चुके हैं सुबह बनारस कार्यक्रम का संचालन प्रीतेश आचार्य ने किया कार्यक्रम में शामिल थे हर्षित के गुरुजी अमृत कुमार गिरीश चंद्र, देवेंद्र कुमार, सअन्य लोग मौजूद थे।