July 23, 2025
ll

सरोवर नगरी में शिवसेना का 59 वा स्थापना दिवस धूम धाम से बनाया गया

0
1001418989
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

नैनीताल सरोवर नगरी में प्रदेश महामंत्री भूपाल सिंह कार्की के नेतृत्व में सुखाताल में शिवसैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर स्थापना दिवस की शुभकामनाए दी कार्यक्रम में मुख्यअतिथि शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर ने कहा की 59 वर्ष पूर्व माननीय बालासाहब ठाकरे द्वारा 19 जून 1966 को शिवसेना का गठन गरीबों, निर्वलो, बेरोजगार राष्ट्रीयहित एवं हिंदुत्व की रक्षा के लिए किया गया था जिस संकल्प को दोहराते हुए बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर सभी शिवसैनिकों को चलने का आवाहन किया। प्रदेश महामंत्री भूपाल सिंह कार्की ने कहा की शिवसैनिकों को पूरे उत्तराखंड में सभी शिवसैनिकों को एकतित् करके शिवसेना को मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर जी,शिवसेना प्रदेश महामंत्री भूपाल सिंह कार्की शिवसेना कुमाऊँ मंडल सचिव महेश चंद्र, शिवसेना नैनीताल नगर अध्यक्ष मनोज कुमार मुना, जिला उपाध्यक्ष ताराचंद्र दानी , शिवसेना विधानसभा प्रभारी मुकेश सिंह बिष्ट,मनोज बेलवाल सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *