July 23, 2025
ll

जीआईसी भूमियाधार में विश्व पर्यावरण मनाया धूमधाम से

0
1001399488
a1
c
d
b1
f
as

asd

छात्राओं ने प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में सुंदर पेंटिंग बनाई

z x

प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों पर विचार भी व्यक्त किए

नैनीताल। सरोवर नगरी के भवाली रोड जीआईसी भूमियाधार में विश्व पर्यावरण दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन पूरा विश्व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अनियंत्रित निर्माण, शहरीकरण, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, ओजोन परत क्षरण आदि से उत्पन्न होने वाले विनाश से हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए पहल करता है इस वर्ष का विषय प्लास्टिक खतरा और इसका उपयोग कैसे कम किया जाए, क्योंकि यह गैर-बायोडिग्रेडेबल है। पर्यावरण की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए पहली बार 1972 में स्वीडन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत इसकी परिकल्पना की गई थी। स्कूल के छात्र और छात्राओं ने प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में सुंदर पेंटिंग बनाई और प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों पर अपने विचार भी व्यक्त किए।वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य त्रिभुवन अग्रगामी, प्रकाश चंद्र आर्य, हीरा लाल आगरी, विजय सिंह अधिकारी, आनंद सिंह बिष्ट, हरीश पंचवाल, देवेन्द्र देवरारी, प्रयाग दत्त सोरारी, सुरेश उप्रेती, दीप चंद्र हरबोला, पूजा बिष्ट, प्रियंका पांडे के साथ कार्यालय स्टाफ पूरन चंद्र और जितेंद्र पाठक ने भी विद्यालय के आसपास पौधे लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *