व्यापारी नेता सेमवाल ने आग की घटना पर किया दुख व्यक्त

भवाली मे फायर स्टेशन जल्दी बनाया जाए व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल

भवाली नैनीताल।भवाली में बीते रोज सोमवार रात देवी मंदिर के पास दुकानों में लगी आग पर व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल अक्की ने दुख व्यक्त करते हुए चिंता व्यक्त की है। और उन्होंने कहा व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश है क्योंकि भवाली जैसे बड़े शहर में एक फायर स्टेशन तक नहीं है। जो चिंता की बात है। आग लगने के घंटे बाद फायर के वहां आते हैं जब तक घटना विकराल रूप ले लेती है। शहर के लोग और व्यापारी फायर स्टेशन की मांग काफी समय से कर रहे हैं। सबका कहना है अगर फायर स्टेशन भवाली होता तो इतनी बड़ी घटना को बचाया जा सकता था। अखिलेश ने बताया आग लगभग 2 घंटे लगातार लगती रही। आग शॉर्ट सर्किट से लगी है ऐसा माना जा रहा है आग से पांच दुकानें और एक मकान जलकर राख हो गया सेमवाल का कहना है अगर फायर स्टेशन भवाली होता तो समय से आग में काबू पा लिया होता। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भवाली में फायर स्टेशन बनाया जाए। बता दें जिन दुकानों में आग लगी उनमें महेश कनौजिया, नासिर, कमला चौधरी, लक्ष्मी नेगी, नीरू बधानी, अब्बू अहमद, की दुकानें जलकर राख हो गई सभी को लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की बात की है।