July 22, 2025
ll

ईद उल अजहा बकरा ईद पर वध शाला खोलने को लेकर

0
a1
c
d
b1
f
as

asd

सभासदों ने ईओ दिया ज्ञापन

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका सुखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल, के नेतृत्व में अन्य सभासदों ने अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को ज्ञापन देकर आगामी 7 जून को ईद अल-अजहा बकरा ईद आने वाली है और ऐसे में सेलेटर हाउस वध शाला बंद होने के चलते कुर्बानी करने में काफी दिक्कतों का सामना मुस्लिम समाज के लोगों को करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन और पालिका से तीन दिनों के लिए वध शाला खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है। उन्होंने कहा ईद का त्यौहार मुस्लिम समाज के लोग त्यौहार मना सके। इस मौके पर सभासद सपना बिष्ट, काजल आर्य, गीता उप्रेती, जितेंद्र कुमार पांडे जीनू, ललिता दफोटी, पूरन बिष्ट, मनोज शाह जगाती, रमेश आर्य, भगवत सिंह रावत, ने भी प्रशासन से वध शाला खोलने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *