राज्यपाल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने

नैनीताल। सरोवर नगरी में सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से बुधवार को राजभवन में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रो.सतपाल ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों व अनुसंधान कार्यों आदि की विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए विश्वविद्यालय को नवाचार तथा कौशल विकास तथा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप शोध और अनुसंधान करने की जरुरत पर बल दिया। राज्यपाल ने कुलपति प्रो.सतपाल से वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च के अंतर्गत शोध कार्यक्रम की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।
फोटो लाईन 28एनटीएल 04 से-खबर की फोटो