सांसद अजय भट्ट का नैनीताल आगमन पर हुआ स्वागत




बलिया नाला क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान झेलना पड़ा विरोध



सेवानिवृत कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता जोशी ने लगाई भ्रष्टाचार के आरोप
नैनीताल। सरोवर नगरी के राज्य अतिथि गृह सभागार में नैनीताल-ऊधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट का बुधवार को आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र मैं हो रहे कार्यों की प्रशंसा की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने परिचय के साथ क्षेत्रीय गतिविधियों व संगठन को मजबूत करने हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी। सांसद भट्ट ने मंडल स्तर पर हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की ताकत कार्यकर्ताओं की सक्रियता में निहित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। व्यापार मंडल अध्यक्ष मोना चापड़ी ने सांसद जी के समक्ष बिजली कनेक्शन, कर तथा अन्य सुविधाओं से संबंधित समस्याएं रखीं। उन्होंने घरेलू विद्युत कनेक्शनों को वाणिज्यिक में परिवर्तित करने और पूर्व के जुर्माने हटाकर नए कनेक्शन देने की मांग की। सांसद ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया। तत्पश्चात सांसद अजय भट्ट ने बाल्दियाबाला क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से जल निकासी की समस्या से राहत मिलेगी और नगर की स्वच्छता व सौंदर्य में भी वृद्धि होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद अजय भट्ट को हो रहे कार्य पर अनियमिताओं को लेकर झेलना पड़ा विरोध सेवानिवृत कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चंद्र जोशी ने भ्रष्टाचारियों के आरोप लगाते हुए अपना विरोध जाहिर किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,उपाध्यक्ष विक्रम राठौर, मोहित साह, निखिल बिष्ट एवं श्रीमती ज्योति ढौंडियाल, महामंत्री आशीष बजाज और हरीश राणा, मंत्री विकास जोशी, प्रदीप आर्या, कु० आशा आर्या एवं कु० काजल आर्या, कोषाध्यक्ष मयंक पंत, कार्यालय मंत्री भारत मेहरा, मीडिया संयोजक आयुष भण्डारी, आईटी संयोजक कमल जोशी एवं सोशल मीडिया संयोजक प्रखर रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह,सभासद भगवत रावत, गजाला कमाल,जीवंती भट्ट,मनोज पवार,ललित तिवारी,राहुल नेगी,हिमांशु मेहरा,नवनीत नेगी,करन,युवराज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।