बाइक चोरी का हुआ पर्दाफाश पुलिस ने दो चोर किए गिरफ्तार

नौ मोटरसाइकिल की बरामद


एसपी मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की
नैनीताल। सरोवर नगरी में कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक दो चोरो को गिरोह कर पर्दाफाश किया है। एसएसपी मीणा ने पीठ थपथपाते हुए प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया
कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र में दर्ज चार अलग-अलग वाहन चोरी के मामलों का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद की गई बाइकों की लगभग कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश एसपी यातायात एवं अपराध जगदीश चंद्रा द्वारा विशेष टीम का गठन कर पुलिस क्षेत्र अधिकारी प्रमोद शाह और कोतवाल हेमचंद के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट को नियुक्त कर टीम का गठन कर कोतवाली पुलिस टीम ने मल्लीताल क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो संदिग्ध युवकों की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर मंगोली क्षेत्र से दोनों को रंगे हाथ चोरी की गई एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने नैनीताल, हल्द्वानी, बाजपुर और रामनगर से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर मंगोली के पास जंगल से आठ अन्य बाइकें बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक सिंह बिष्ट (निवासी घूग्धू खाम, नैनीताल) और आकाश (निवासी खुशालपुर, बाजपुर, उधमसिंह नगर) के रूप में हुई है। उनके खिलाफ पहले से कोई गंभीर आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस अन्य कड़ियों को भी खंगाल रही है। बता दें बरामद बाइकों में स्प्लेंडर, अपाचे और रॉयल एनफील्ड जैसे ब्रांड शामिल हैं, जिनके चोरी होने की रिपोर्ट पहले मल्लीताल, हल्द्वानी, रामनगर और बाजपुर थानों में दर्ज की गई थीं। इस महत्वपूर्ण सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस मौके पर उप निरीक्षक विजय कुमार, कांस्टेबल बृजमोहन वीरेंद्र गोले, राजेश कुमार, शाहिद अली, मनीष कुमार, सुमित चौधरी, ने बाइक चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा।