सीपीयू पुलिस ने पर्यटको को कराया यातायात नियमों का पालन

वाहन से निकली काली फिल्म


किया नगद चालान हिदायत देकर छोड़ा
नैनीताल। सरोवर नगरी में पर्यटन सीजन चरम पर है और सीपीयू और यातायात पुलिस ड्यूटी पर तैनात है और सभी को यातायात नियमों का पालन करा रही है इस दौरान लखनऊ से घूमने आए पर्यटक अपने वाहन से गांधी चौक पहुंचने पर सीपीयू पुलिस के उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी द्वारा वाहन को रोका गया वाहन में काली फिल्म चढ़ी हुई थी। तत्काल सीपीयू कांस्टेबल हाशिम अंसारी ने गाड़ी से काली फिल्म निकाल कर उनका नगद चालान कर हिदायत देकर छोड़ा।