कार अनियंत्रित होकर रोड में पलटी

सीपीयू ने की मदद सवार बाल बाल बचे

नैनीताल। सरोवर नगरी से 9 किलोमीटर हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के बल्दियाखान के पास एक कार अनियंत्रित होकर रोड में पलट जाने से कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए एक बड़ी दुर्घटनाओं में से टल गई इस दौरान सीपीयू के उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी और सीपीयू कांस्टेबल मोहम्मद हाशिम सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने कार में सवार लोगों की मदद कर उन्हें बाहर निकाला बता दे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। बता दे कर संख्या यू पी 32 ईएस 8130 कार रोड पर पलटने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ।