अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को

पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल और सभासदों ने प्रतीक चिन्ह देखकर दी विदाई

नैनीताल। सरोवर नगरी की नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के हरिद्वार नगर निगम में स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को पालिका की अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल सभासदो और कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए विदा किया। इस दौरान निकाय कर्मचारियों द्वारा अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी से केक भी कटवाया गया। बता दे हरिद्वार में उनकी सहायक नगर आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई है। इस मौके पर सभासद मुकेश जोशी मोंटू, सपना बिष्ट, मनोज शाह जगाती, रमेश प्रसाद,राकेश पवार, अंकित चंद्रा, गीता उप्रेती, काजल आर्य लता दफौटी, पूरन बिष्ट, द्वारा विदाई समारोह में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।