उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू बढ़ने से

जीबी पंत उच्च स्थल प्राणी उद्यान में
वन्यजीव सुरक्षा हेतु सक्रिय उपाय किए हैं डीएफओ: चंद्रशेखर जोशी
वन संपदा नुकसान पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम हुआ

नैनीताल। सरोवर नगरी के जी.बी. पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान सभागार में डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश में बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए यहां पर सक सकर्ताता बढ़ती गई है जिसमें आगंतुकों और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जैव-सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। भारत सरकार की एवियन इन्फ्लुएंजा कार्य योजना (2021) के तहत जारी राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई की जा रही है। आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है वह दूर से ही पक्षियों को देखेंगे।
उद्यान में मौजूद सभी पक्षिया प्रजातियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी, विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जू में मौजूद पक्षियों में बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान और प्रतिक्रिया के लिए कर्मचारियों प्रशिक्षण कर रहे हैं। साथ ही पक्षी बाड़ों के प्रवेश और निकास पर कीटाणुनाशक युक्त फुट डिप्स दी जा रही है। पक्षियों की सुरक्षा को लेकर उनकी देखभाल कर रहे कर्मचारियों के लिए साफ-सुथरे, समर्पित कपड़े और जूते उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे वह पक्षियों के संपर्क में आने से पहले और बाद में अनिवार्य स्नान एवं वस्त्र परिवर्तन कर सकें साथ ही देखभाल करने के बाद कर्मचारी
बार-बार साबुन से हाथ धोना या हैंड सैनिटाइज़र करना भी जरूरी है। और जब कर्मचारी पक्षियों को संभालते समय या उनके बाड़ों में प्रवेश करते समय पीपीई (जैसे दस्ताने, मास्क, कवरऑल्स) का प्रयोग करना भी अनिवार्य। उन्होंने बताया फायर सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष घटनाएं कम हुई है और क्योंकि कर्मचारी आपके पहले से ही मुस्तादी से तैनात थे सभी संवेदनशील जगहों को साफ कर लिया गया था। और वर्षा से भी काफी राहत मिली है। लेकिन हम वर्ष पर निर्भर नहीं थे हम पूरी तरीके से तैयार थे और जहां पर भी आपकी घटनाएं हुई विभागीय कर्मचारियों द्वारा उसे काबू में कर लिया गया। और वन संपदा को नुकसान होने से बचाया गया।