नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी होंगे रोहिताश शर्मा

पूर्व में दो बार रहे हैं नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी
शहर की भौगोलिक स्थिति से हैं भली-भांति परिचित

नैनीताल। सरोवर नगरी की प्रतिष्ठित नगर पालिका में शासन ने नए अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा की तैनाती की है, वर्तमान में ईओ दीपक गोस्वामी का नगर निगम हरिद्वार तबादला किया है। बता दें नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा पूर्व में दो बार नैनीताल के पद पर दायित्व बखूबी निभा चुके हैं और पालिका कर्मचारियों के लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं 2019 से 2024 तक वह महापालिका देहरादून के उपनगर आयुक्त रह चुके हैं। 2024 मार्च में काशीपुर के अधिशासी अधिकारी रहने के बाद जून 2024 में शहरी विकास मंत्रालय में सहायक निदेशक मे अपनी सेवा दे रहे थे। प्रदेश की सबसे हॉट नगर पालिका नैनीताल की स्थिति को देखते हुए और पर्यटन सीजन के साथ-साथ उच्च न्यायालय कुमाऊं आयुक्त कार्यालय सहित कुमाऊं के सभी कार्यालय को देखते हुए रोहिताश शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप गई है। बता दें जब आयुक्त दीपक रावत नैनीताल के डीएम थे तो उस समय नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा में थे और वह अधिकारियों के काफी चहिते रहे हैl रोहिताश शर्मा को एक बार पुनः आयुक्त दीपक रावत के साथ काम करने का अवसर मिला है। उनके नेतृत्व में पालिका कई ऊंचाइयों पर रही है शासन ने उसी को देखते हुए पुनः एक बार फिर उन्हें यह जिम्मेदारी सोपी है। बता दें रोहिताश शर्मा नैनीताल की भौगोलिक स्थिति से भली-भांति परिचित है। शहर की साफ सफाई से लेकर पालिका की आए बढ़ाने तक का अनुभव उनके पास है। उनके आने की खबर से पालिका कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
नैनीताल। ऐतिहासिक नैनीताल नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा की तैनाती हो गई है। नैनीताल नगर पालिका में वर्तमान में कार्यरत ईओ दीपक गोस्वामी को अपर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार भेजा गया है। नए ईओ पूर्व में दो बार नैनीताल पालिका के ईओ के पद का दायित्व बखूबी निभा चुके हैं और पालिका की कार्यप्रणाली व समस्याओं से वह भलीभांति परिचित हैं। जिसके चलते रोहिताश शर्मा को तैनात किया गया है। अधिशासी अधिकारी के रूप में शर्मा नैनीताल व अल्मोड़ा में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। मालूम हो कि रोहिताश शर्मा वर्तमान में सहायक निदेशक शहरी विकास विभाग देहरादून के पद पर तैनात थे। शासन ने उन्हें जनहित में नैनीताल भेजा है। नैनीताल पालिका के ईओ के कार्यभार मिलने के बाद शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि वह विगत में दो बार नैनीताल पालिका में कार्यरत रह चुके हैं। वह नैनीताल पालिका की तमाम परिस्थितियों से वाकिफ हैं। उनकी प्राथमिकता नगर को स्वच्छ रखने के अलावा पालिका की आय में इजाफा करने के साथ ही कर्मचारियों व नगरवासियों की समस्याओं को दूर करने के अलावा पर्यटन की सुविधाओं को विकसित करना होगा।