तल्लीताल पुलिस का सत्यापन अभियान जारी

लगभग 60 सत्यापन और पुलिस एक्ट में हुए

नैनीताल। सरोवर नगरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार और उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा द्वारा तल्लीताल क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा द्वारा 15 सत्यापन किए गए 10 पुलिस एक्ट में और सुनील कुमार द्वारा 41 सत्यापन किए गए जिसमें दो 81 पुलिस एक्ट और एक चलान 83 पुलिस एक्ट में किया गया इसके अतिरिक्त एक चलान 83 पुलिस एक्ट में 5000 का नगद किया गया और एक कोर्ट चालान भी किया गया। थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा ने बताया सत्यापन अभियान लगातार जारी है और क्षेत्र में सभी का सत्यापन कराया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों पर कानून के तहत चलानी कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर पुलिस और एसएसबी के जवान मौजूद थे।