पर्यटकों ने किया पौधारोपण

नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन 311 वे दिन भी रहा जारी

नैनीताल। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 311 वे दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व मैं ,पर्यटकों को पौधारोपण से जोड़ने के कार्यक्रम के तहत स्लोगन देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए के तहत आज लखनऊ से आए उत्सव यादव मेघा यादव, अंकित, संजय पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ते हुए उनके माध्यम से पौधारोपण किया गया। पर्यटकों ने कहा कि इतना सुसज्जित व हरियाली से भरपूर सरकारी पर्यटक आवास गृह उन्होंने पहली बार देखा और कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि वे पौधारोपण कार्यक्रम से जुड़े और प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दिया इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि वर्ष 2025 की कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित आदि कैलाश यात्रा का पहला दल 14 मईको पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ पहुंचेगा। यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रियों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। गुरु रानी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यात्रियों एक दिया शहीदों के नाम के तहत शहीद स्मारक स्थल में दीप जलाकर शहीदों को नमन करने के कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा वहीं प्रातः हिमालय बचाओ शपथ, व स्वच्छता रजिस्टर भराकर उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण हेतु पौधे दिए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से उनके द्वारा यात्रियों के माध्यम से गुंजी ,कालापानी नाभीढांग जोलिगकोग में पौधारोपण कराया जाता रहा है । हिमालयी क्षेत्र में गंदगी न करने व हिमालय में पड़े हुए कूड़े को निस्तारण हेतु भी प्रेरित किया जाता है ।उन्होंने कहा कि इस वर्ष गूंजी में यात्रियों के माध्यम से पौधा लगाकर यादों का जंगल नाम से विकसित किया जाएगा जिसका रख रखाव कुमाऊं मंडल विकास निगम के गूंजी आवास गृह के कर्मचारी करेंगे। यात्रियों द्वारा पिथौरागढ़ परिसर में भी पौधारोपण किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि वह विगत 35 वर्षों से कैलाश मानसरोवर आदि कैलाश यात्रा में यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। यात्रियों द्वारा उनके कार्यक्रम की हमेशा सराहना की जाती है। उन्होंने कहा की यात्रा की निगम द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है निगम के कर्मचारी कैंपो में पहुंच गए हैं।